मोतिहारी, दिसम्बर 11 -- कोटवा। सरकारी स्वास्थ्य सेवा के मामले में कोटवा वासियों का बुरा हाल है। दो जगहों पर अस्पताल के संचालन से मरीजों को उसका पूर्ण लाभ नहीं मिल पा रहा है। हाल ये है कि कोटवा सीएचसी आठ दिनों से बंद पड़ा है। सीएचसी लंबे समय से कदम चौक स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से संचालित होते आ रहा है। शुरू से ही चिकित्सकों, कमरों की कमी, अन्य संसाधनों के अभाव का दंश कर्मियों और मरीजों को झेलना पड़ रहा है। इधर 2 अक्टूबर को दिपऊ में 30 बेड के तीन मंजिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया गया। उसके बाद वहां अस्पताल का आंशिक संचालन शुरू हो गया। लेकिन कुछ दिन चलने के बाद केंद्र को बंद कर दिया गया। इधर एक सप्ताह से ताला लटका हुआ है। मालूम हो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की दूरी पांच...