लखीसराय, दिसम्बर 2 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में एसी/डीसी बिलों के मिलान से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में ओम के उच्चारण के साथ आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों में लंबित बिलों की विभागवार विस्तृत समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि शासन स्तर पर वित्तीय अनुशासन को सुदृढ़ करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए सभी विभाग निर्धारित समय सीमा के भीतर अब्स्ट्रेक्ट कंटिजेंसी बिलों का मिलान कर डीसी बिल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन विभागों में एसी बिल प्रस्तुत होने के बावजूद डीसी बिल लंबित हैं, वे तत्काल आवश्यक कार्यवाही कर लंबित मामलों का निस्तारण गंभीरता से करें। जिला पदाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस प्रक्रिया में कि...