देवरिया, नवम्बर 20 -- देवरिया, निज संवाददाता। रबी अभियान में खाद वितरण में लापरवाही, मनमानी पर डीसी पीसीएफ व एआर कोआपरेटिव पर शासन की गाज गिरी है। शासन ने मंगलवार को दोनों अफसरों को सस्पेंड कर दिया था। गोरखपुर में 10 नवंबर को कृषि मंत्री की समीक्षा में दोनों अफसरों की लापरवाही उजागर हुई थी। मंत्री ने समीक्षा के दौरान ही अफसरों पर कार्रवाई को सहकारिता राज्य मंत्री व प्रमुख सचिव सहकारिता को फोन किया था। पीसीएफ गोदाम में 4000 एमटी खाद के बावजूद भी किसानों को समितियों पर किल्लत का सामना करना पड़ा। किसानों की शिकायत पर कृषि मंत्री की गहन समीक्षा में कई कर्मियों का खुलासा हुआ था। पैसा जमा होने, आवंटन के बाद भी पीसीएफ ने समितियों पर खाद भेजने में काफी मनमानी व लापरवाही बरती। रबी अभियान के दौरान नवंबर, दिसंबर महीने में बुवाई तेज होने पर खाद, बीज ...