एटा, अक्टूबर 27 -- एटा। लापरवाही, अनुशासनहीनता बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर एसएसपी की कार्रवाई जारी है। कोतवाली देहात में तैनात दो सिपाहियों को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया। दोनों ही सिपाही काफी चर्चाओं में थे। एक दिन पहले ही एसएसपी ने जुआरियों को छोड़ने के मामले में थानाप्रभारी राजा का रामपुर सहित सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया था। इसके साथ ही कई दरोगाओं को भी इधर से उधर किया है। लगातार कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने कोतवाली देहात में तैनात सिपाही सतेन्द्र सिंह, पंकज कुमार को रविवार को निलंबित कर दिया है। एसएसपी ने बताया कि दोनों ही सिपाहियों को लापरवाही,अनुशासन हीनता को लेकर कार्रवाई की गई है। बता दें कि सतेन्द्र सिंह बीते कुछ दिनों से काफी चर्चा में थे। पीएनओ नंबर से लेकर कई मामले ऐसे हुए जिसम...