सीतामढ़ी, मई 19 -- सीतामढ़ी। जिले में विधि-व्यवस्था को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों और कई गंभीर कांडों के उद्भेदन में पुलिस की विफलता को लेकर उच्च स्तर पर नाराजगी बढ़ गई है। हाल ही में डीआईजी और एसपी की समीक्षा बैठक के बाद जिले में कई थानेदारों पर गाज गिरने की तैयारी है। पुलिस महकमे में अगले कुछ दिनों में बड़े पैमाने पर फेरबदल देखने को मिल सकता है। लापरवाही, अनुशासनहीनता और कमजोर कांड अनुसंधान को लेकर डीआईजी ने साफ संकेत दिए हैं कि ऐसे पदाधिकारियों पर अब सख्त विभागीय कार्रवाई होगी। डीआईजी ने जिले के तीन थानेदारों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया है। संबंधित थानेदारों पर आरोप है कि वे अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरत रहे हैं और अपराध नियंत्रण में असफल साबित हो रहे हैं। एसपी अमित रंजन की ओर से भी ऐसे पुलिस पदा...