हजारीबाग, अप्रैल 21 -- दारू प्रतिनिधि दारू थानाक्षेत्र अंतर्गत कबिलासी पंचायत के गाडीसाडम में लापता 10 वर्षीय मासूम की मौत डैम में डूबने से हो गई। इस घटना के पुरे गांव में शोक की लहर फ़ैल गई। घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार 18 अप्रैल को स्व राजेश राणा का 14 वर्षीय पुत्री श्रद्धा कुमारी अपने 10 वर्षीय भाई के साथ गांव में बंद पड़े पत्थर खदान में कपड़ा धोने व नहाने गई थी। इसी क्रम में वह खदान में डूब गया। अपने भाई के खदान में डूबते देख वह घर आ गई और इसकी खबर किसी को नही दी। 19 की सुबह में जब शक्तिं राणा को गांव वालों ने नहीं देखा तो खोज खबर लेने लगे। जब गांव वालों ने श्रद्धा को पूछ ताछ किया तो उसने बताया कि शुक्रवार के कपड़ा धोने हम दोनों भाई बहन गए थे। नहाने के क्रम भाई खदान में डूब गया। गांव वालों ने अपने स्तर से शव को खोजन...