गुमला, नवम्बर 17 -- कामडारा। थाना क्षेत्र के कुदा (पोकला गेट) सरनाटोली में जुलतन तोपनो के घर पर रहकर पढ़ाई कर रही 10 वर्षीय विनिता उरांव 18 अक्टूबर से लापता है। विनिता मूल रूप से ग्राम नरौली थाना कैरो जिला लोहरदगा की रहने वाली है। जुलतन तोपनो द्वारा कामडारा थाना में दिए गए आवेदन में बताया गया कि बच्ची बिना बताए घर से निकल गई और देर शाम तक वापस नहीं लौटी। परिवार व ग्रामीणों ने कई जगह खोजबीन की, पर कोई सुराग नहीं मिला। विनिता के पिता के लिखित आवेदन पर 12 नवंबर को कामडारा थाना में कांड संख्या 62/25 दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है। पुलिस ने लापता बच्ची की जानकारी मिलने पर सूचना देने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...