कानपुर, जनवरी 7 -- मंगलपुर। बारह दिन से लापता चल रहे मंगलपुर थाना क्षेत्र के वहबलपुर गांव के एक युवक का शव मंगलवार को सेंगुर नदी में उतराता मिला। वह दिबियापुर में पार्टनर शिप में होटल का संचालन करता था। परिजनों ने उसकी हत्या कर शव नदी में फेंके जाने का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर छानबीन शुरू की है। बहबलपुर निवासी छब्बीस वर्षीय बृजेंद्र सिंह उर्फ भाटी दिबियापुर में वहां के रहने वाले अजीत, संदीप, शिवा व उमाशंकर के साथ मिलकर होटल संचालन कर रहा था। कुछ दिन से उसका अपने पार्टनरों से विवाद चल रहा था। 25 दिसंबर की रात में बृजेंद्र सिंह दिबियापुर से गांव आया था,और उसने पार्टनरों से विवाद होने की जानकारी परिजनों को दी थी। इसके बाद 26 दिसंबर को सुबह वह बाइक लेकर घर से दिबियापुर जाने...