अलीगढ़, अक्टूबर 15 -- पिसावा, संवाददाता। क्षेत्र के गांव जलालपुर के नौ दिन पहले लापता हुए एक युवक का शव गांव के श्मशान के समीप धान की फसल में क्षत विक्षत अवस्था में पड़ा मिला। शव के मिलने की सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दिनेश कुमार उम्र 29 वर्ष पुत्र रामकिशन छह अक्टूबर को घर से पिसावा किसी काम के लिए आया था, लेकिन लौट कर जब घर नहीं पहुंचा तो परिजनों द्वारा युवक को गांव के आसपास व रश्तिेदारियों में तलाशने के बाद भी जब युवक नहीं मिला तो परिजनों द्वारा नौ अक्टूबर को गुमशुदी दर्ज करा दी गई। साथ ही आसपास के गांव, खेत खलिहानों व कस्बा में लगे सीसी कैमरों की मदद से भी युवक की तलाश जारी रही। मंगलवार की सुबह एक किसान ट्रैक्टर लेकर एक खेत में धान की फसल निकासी के लिए जा रहा था। तभी अचान...