रामपुर, जुलाई 27 -- मसवासी। चौकी क्षेत्र के गांव बिजारखाता से लापता हुआ युवक लक्ष्मण सिंह उर्फ अमित बेहोशी की हालत में उत्तराखंड राज्य के काशीपुर में मिला। पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक युवक नशे का आदि था। चौकी क्षेत्र के गांव बिजारखाता निवासी लक्ष्मण सिंह उर्फ अमित पेशे से ट्रक चालक था। बीते मई माह में अमित नशे की आदत के कारण घर से निकल गया था। परिजनों ने काफी दिन खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका था। इसके बाद अमित के पिता रूपचंद ने 17 मई को स्वार कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शनिवार की शाम परिजनों को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नाहिद हुसैन अंसारी के माध्यम से जानकारी मिली कि उनका लापता बेटा काशीपुर में बीमार हालात में मिला था। उपचार के दौरान उसकी मौत ह...