कोडरमा, अप्रैल 29 -- जयनगर। थाना क्षेत्र के मुसौवा निवासी फुलवा देवी, पति- अर्जुन दास का 24 वर्षीय पुत्र सोमित दास पिछले चार माह से लापता था। इस संबंध में थाना में गुमशुदगी को लेकर मामला दर्ज किया गया था। मामले में थाना प्रभारी बब्लू कुमार सिंह ने बताया कि लापता युवक को खोजबीन को लेकर तकनीकी शाखा की मदद से पता चला कि युवक मध्य प्रदेश में है। इसके बाद वहां के स्थानीय पुलिस की मदद से युवक को सकुशल बरामद किया। उन्होंने बताया कि युवक के साथ गर्भवती महिला भी बरामद हुई, जो लातेहार जिले की बताई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...