रामगढ़, नवम्बर 6 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रामगढ़ कैंट नेहरू रोड निवासी विजय राम के पुत्र सोनू राम विगत कई दिनों से लापता हैं। इस घटना से परिजनों सहित स्थानीय लोगों में गहरी चिंता व्याप्त है। इसे लेकर गुरुवार को सदर विधायक ममता देवी पीड़ित परिवार के घर पहुंची। इस दौरान मुलाकात कर परिवार को ढाढ़स बंधाया। विधायक ने परिजनों को हर संभव सहयोग एवं न्याय दिलाने का भरोसा दिया। उन्होंने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी को दूरभाष पर संपर्क कर इस मामले में शीघ्र कार्रवाई कर लापता युवक की खोजबीन तेज करने के निर्देश दिए। इससे पूर्व भी विधायक ममता देवी इस विषय में रामगढ़ पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया था। मामले की गंभीरता पर विशेष ध्यान देने की बात कही थी। मौके पर शिबू दांगी, लाल बाबू, भीम, भरत, मनोज पुजार, चरण केवट आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्ता...