कौशाम्बी, अगस्त 12 -- सैलून संचालक का शव मंगलवार सुबह गांव के बाहर तालाब में उतराया मिला। वह सोमवार की शाम से लापता था। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। सरायअकिल थाना क्षेत्र के हसनपुर निवासी 40 वर्षीय दिनेश कुमार पुत्र बृजलाल ने स्थानीय बाजार में सैलून की दुकान खोल रखी थी। पिता की मौत के बाद वह मां के साथ रहता था। सोमवार की शाम वह खेतों की ओर जाने की बात कहकर घर से निकला। काफी देर तक नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। मंगलवार सुबह गांव के बाहर तालाब में उसका शव उतराता हुआ मिला। यह देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बदहवास परिवारवाले भी घटनास्थल पर पहुंच गए। सूचना देने के बाद पहुंची पुलिस ने सैलून संचालक की लाश को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए...