कोडरमा, दिसम्बर 20 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। लापता मासूम मोहम्मद सैफ की अब तक बरामदगी नहीं होने और पुलिस की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने से परिजन मायूस हैं। इसी को लेकर शनिवार को इरगोबाद गांव में भाकपा (माले) की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड सचिव मुन्ना यादव ने की। बैठक को संबोधित करते हुए माले के राज्य कमेटी सदस्य मोहम्मद इब्राहिम अंसारी ने कहा कि एक बच्चे का लापता होना पूरे तंत्र की विफलता है। कई दिन बीत जाने के बावजूद कोई खबर नहीं मिली है, जो बेहद चिंताजनक है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक मासूम सैफ की सुरक्षित बरामदगी नहीं हो जाती, आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने रविवार सुबह 9:30 बजे इरगोबाद से जयनगर थाना तक प्रतिवाद मार्च निकालने का ऐलान किया। वक्ताओं ने मांग की कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम क...