जमुई, जनवरी 1 -- जमुई । नगर संवाददाता लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बहनोई एवं जमुई लोकसभा क्षेत्र से सांसद अरुण भारती को लेकर बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कड़ा विरोध दर्ज कराया। एबीवीपी जमुई नगर मंत्री अभिनय दुबे के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ताओं ने शहर के केकेएम कॉलेज दीवार समेत कई प्रमुख स्थानों पर सांसद अरुण भारती के 'लापता' पोस्टर चिपकाए और उन पर जमुई की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। जिससे राजनीतिक गलियारे में हलचल मच गई। एबीवीपी नगर मंत्री अभिनय दुबे ने कहा कि लोकसभा चुनाव हुए लगभग दो साल होने को हैं, लेकिन इस दौरान सांसद अरुण भारती जमुई में गिने-चुने दिनों के लिए ही नजर आए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले महीने हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भी सांसद केवल एक दिन, वह भी...