गोरखपुर, जनवरी 16 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता राजघाट इलाके से 16 महीने पहले लापता हुए सर्राफा व्यापारी की हत्या की आशंका जताई गई है। व्यापारी के बेटे ने सर्राफा मंडल के पूर्व पदाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए पिता को गायब करने और हत्या की आशंका जताते हुए केस दर्ज कराया है। यह पूरा मामला सर्राफा मंडल के पंजीकृत व्हाट्सएप ग्रुप में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद से तूल पकड़ा और बेटे को इस टिप्पणी से संदेह हुआ। फिलहाल पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राजघाट थाना क्षेत्र के रायगंज उत्तरी निवासी स्वर्ण व्यवसायी आकाश वर्मा ने बताया कि उनके पिता हरिओम वर्मा 10 अगस्त 2024 की सुबह करीब चार बजे रोज की तरह टहलने निकले थे, लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटे। इस संबंध में उसी दिन राजघाट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी...