मुजफ्फरपुर, अगस्त 31 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मिठनपुरा थाना क्षेत्र में मिस्कॉर्ट लेन और पड़ाव पोखर के बीच रेलवे ट्रैक के पास से मिले शव की पहचान हो गई है। वह दो दिनों से गायब काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के आमगोला नीतीश्वर मार्ग की रहने वाली सहायक शिक्षक आशा मिंज (58 वर्षीय) का था। परिजन उनकी तलाश कर रहे थे। इस संबंध में शिक्षिका के भाई अजय मिंज ने शनिवार को काजीमोहम्मदपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। बताया था कि बीएलओ के काम को लेकर शिक्षिका काफी तनाव में थी। शुक्रवार की शाम बिना किसी को बताये कब घर से निकलीं, पता नहीं चला। काजीमोहम्मदपुर पुलिस ने शिकायत के आधार पर छानबीन शुरू की। इस दौरान पता चला कि मिठनपुरा पुलिस ने शुक्रवार की रात करीब साढ़े आठ बजे एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया था। पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए ...