बरेली, अप्रैल 20 -- लापता शिक्षक पुष्पेंद्र गंगवार का 14 दिन बाद भी सुराग नहीं लगा है। उनका पूरा परिवार परेशान है। अब उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर पुलिस को 24 घंटे में उन्हें खोजने की चेतावनी दी है। कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह दोनों बच्चों के साथ आत्मदाह कर लेंगी। इज्जतनगर में त्रिलोक बिहार निवासी शिक्षक पुष्पेंद्र गंगवार ब्लॉक मझगवां के प्राथमिक विद्यालय बसंतपुर में तैनात हैं। पांच अप्रैल की शाम पुष्पेंद्र मोबाइल एवं अन्य पहचानपत्र घर में ही छोड़कर कहीं चले गए और फिर वापस नहीं आए। काफी खोजबीन के बाद भी सुराग न लगने पर इज्जतनगर थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी गई लेकिन अब तक कोई नतीजा नहीं निकला। उनकी पत्नी जयश्री और बच्चे लगाकर सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर उनके लौट आने और खोजने की अपील कर रहे हैं। मगर अब तक उनका कोई सुरा...