विकासनगर, मई 31 -- ग्राम सिमोग निवासी दिलेराम की जल्द बरामदगी को लेकर ग्रामीणों ने शनिवार को कालसी थाने में प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि अगर पांच जून तक लापता व्यक्ति को नहीं खोजा गया तो थाने का घेराव किया जाएगा। दरअसल, थाना कालसी अंतर्गत ग्राम सिमोग निवासी दिलेराम पुत्र केसुराम उम्र 40 वर्ष के गुमशुदगी की रिपोर्ट 20 तारीख को उसके परिजनों ने थाने में लिखवाई थी। पुलिस ने इस संबंध में अपहरण का मामला भी दर्ज कर दिया है। लेकिन अभी तक लापता व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इस संबंध में बुधवार को भी ग्रामीणों ने थाने में प्रदर्शन किया था और जल्द बरामदगी की मांग की थी। लेकिन अभी तक लापता व्यक्ति का पता नहीं चल पाया है। जिसके कारण शनिवार को भी ग्रामीण थाने पहुंचे और दिलेराम की बरामदगी न होने पर आक्रोश व्यक्त किया। कहा कि अगर पांच तारीख तक ब...