श्रावस्ती, अगस्त 12 -- श्रावस्ती, संवाददाता। चार दिन से घर से लापता एक युवक का शव पांचवे दिन राप्ती नदी से बरामद किया गया। शव पूरी तरह से सड़ चुका था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहचान कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भिनगा कोतवाली क्षेत्र के सिसवारा घाट के पास मंगलवार को राप्ती की कछार में पानी में एक क्षत विक्षत अवस्था में शव पड़ा था। आस पास के लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचित किया। सूचना पर भिनगा कोतवाली पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। इसके बाद पुलिस की ओर से शव की पहचान कराई गई। जिसकी पहचान सोनवा थाना क्षेत्र के बाबूपुरवा निवासी देवेन्द्र कुमार (35) पुत्र ओरीलाल के रूप में हुई। पहचान के लिए मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि देवेन्द्र पांच दिन पहले शुक्रवार की रात घर पर बिना बताए कहीं चला गया था ...