आरा, जुलाई 19 -- पीरो, संवाद सूत्र। निर्वाचक निबंधक सह एसडीओ कृष्ण कुमार उपाध्याय ने शनिवार को पीरो के शहीद भवन में लापता वोटरों की तलाश को लेकर कवायद शुरू की। पीरो, तरारी और सहार के राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता बीएलओ और बीएलए बैठक में शामिल हुए। बीएलओ के जरिए बनायी गयी लापता वोटरों की सूची राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के अलावा बीएलओ को सौंपी गयी। तलाश कर मतदाता पुनरीक्षण प्रपत्र भरवाने और अपलोड करने का टास्क सौंपा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण के क्रम में बूथवार दर्जनों मतदाता लापता लाये गये। आयोग लापता मतदाताओं की तत्परता से तलाश कर रहा है। बैठक में विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों ने खुलकर विचार रखे। राजद के शैलेन्द्र राम, भाकपा माले के चंद्रदीप सिंह, भाजपा के रोहित वर्मा, सोनू पाण्डेय, बीडीओ सुनील कुमार गौतम, भ...