आजमगढ़, दिसम्बर 9 -- आजमगढ़, संवाददाता। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के जमुआ बगहीडाड़ गांव के समीप तमसा नदी के किनारे दो सप्ताह से लापता वृद्ध का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने कपड़े से उसकी पहचान की। खबर पर पहुंची पुलिस ने जांच की। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बलिया कल्याणपुर गांव निवासी 75 वर्षीय जगरोपन राम की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। 24 नवंबर को वे अचानक शाम को घर से निकले। इसके बाद वे घर नहीं पहुंचे। परिवार के लोग उनकी तलाश कर कर रहे थे। थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। काफी तलाश के बाद भी वृद्ध का पता नहीं चला। रविवार की शाम को पड़ोसी गांव जमुआ बगहीडाड़ के सीवान में तमसा नदी के किनारे उनका शव मिला। शव होने क्षतविक्षत हो गया था। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पहचान की। मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को...