झांसी, अक्टूबर 29 -- कोतवाली मोंठ थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव कुम्हरिया में मंगलवार से लापता वृद्ध का शव बुधवार को धान के खेत में मिला। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गांव कुम्हरिया निवासी रामसागर (65) किसान व पशुपालक थे। मंगलवार को वह घर से बकरियां चराने की कहकर निकले थे। इसके बाद लौटकर नहीं आए। देर शाम जब घर नहीं पहुंचे तो परिजनों की चिंता हुई। उन्होंने काफी तलाश किया। लेकिन, कोई पता नहीं चला। बुधवार को ग्रामीण अपने खेतों की तरफ जा रहे थे। तभी एक खेत में राम सागर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा था। जिससे लोग दंग रह गए। शव की खबर से आसपास हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। वहां पहुंचे परिजन फूट-फूटकर रो पड़े। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी अखिलेश द्विवेदी ने पुल...