पूर्णिया, अगस्त 18 -- केनगर, एक संवाददाता। चम्पानगर थानाक्षेत्र के जगनी पंचायत वार्ड संख्या 2 निवासी 65 वर्षीय वृद्ध सुरेन्द्र प्रसाद सिंह का शव रविवार को सरसी थाना क्षेत्र के बहोरा पंचायत अंतर्गत मसुरिया लहसना धार में जलकुंभी के नीचे पानी में तैरता मिला। वे 12 अगस्त को शाम 4 बजे चम्पानगर बाजार के लिए निकले थे और छह दिन बाद मृत पाए गए। उनका शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक के गले पर गहरा जख्म और जीभ बाहर निकली थी, जिससे ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है। मृतक सफेद रंग का कुर्ता और गुलाबी पैजामा पहने थे। शव के पास उजले रंग की एक जोड़ी चप्पल भी पड़ी मिली। जानकारी के अनुसार शव की तलाश के लिए चम्पानगर थाना और सरसी थाना पुलिस के साथ एनडीआरएफ और स्वांग दस्ता की टीम लगातार खोजबीन कर रही थी। मृतक के परिजन भी खोज में जुटे थे। तलाश ...