गंगापार, नवम्बर 4 -- सोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। सोरांव इलाके के नगदिलपुर गांव निवासी विवाहिता अपने मायके से अचानक एक पखवाड़ा पूर्व गायब हो गई। परिजनों ने ससुराल समेत कई अन्य जगह खोजबीन किया परंतु कोई सुराग नहीं मिला। विवाहिता के भाई ने सोरांव थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराया है। सोरांव थाना क्षेत्र के नगदिलपुर गांव निवासी कल्पना साहू अपने घर से 18 अक्टूबर को अचानक गायब हो गई। भाई राकेश कुमार साहू ने बहन के ससुराल समेत कई स्थानों पर खोजबीन किया परंतु कल्पना साहू की जानकारी नहीं मिली। राकेश कुमार साहू बहन के गायब होने की सूचना सोरांव थाने पर दर्ज कराया है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। घटना को लेकर परिजन परेशान हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...