अमरोहा, दिसम्बर 3 -- शहर से संदिग्ध हालत में 10 दिन पहले लापता हुई विवाहिता की हत्या की आशंका जताई गई है। मायके वालों का आरोप है ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी है और चुपचाप शव को दफना दिया है। परिजनों ने मामले में एसपी से जांच व कार्रवाई की मांग की है। नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव सिरसा खुमार निवासी शाहिद हुसैन मंगलवार को परिजनों और ग्रामीणों को साथ लेकर पुलिस कार्यालय पहुंचे। एसपी अमित कुमार आनंद को शिकायती पत्र सौंपते हुए अवगत कराया कि उन्होंने अपनी बहन नसरीन की शादी करीब नौ साल पहले अमरोहा शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अहमद नगर के रहने वाले अजीम के साथ में की थी। आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा नसरीन को प्रताड़ित किया जाता था। नसरीन जब भी घर आती थी तो वह अपने साथ ससुराल में होने वाली जुल्म-ज्यादती क...