अमरोहा, अगस्त 7 -- मंगलवार दोपहर घर से लापता हुई विवाहिता का शव ईख के खेत में यूकेलिप्टस के पेड़ पर लटका मिला। मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के गांव रुद्रपुर निवासी सोनू खड़गवंशी की शादी चार वर्ष पूर्व रखेड़ा गांव निवासी पिंकी से हुई थी। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिन से पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही थी। सोमवार सुबह सोनू ने पिंकी की पिटाई भी कर दी थी। मंगलवार दोपहर पिंकी घर से लापता हो गई। काफी तलाश के बाद भी उसका कोई पता नहीं लगा। बुधवार दोपहर घास काटने गई गांव की महिलाओं ने सतवीर के ईख के खेत की मेड़ पर पिंकी का शव लटका देखा तो शोर मचा दिया। गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। पिंकी के गले में यूकेलिप्टस के पेड़ की टहनी से बंधा दुपट्टा ...