मिर्जापुर, अक्टूबर 5 -- दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जाबर गांव में कनहर नदी के दक्षिणी छोर खाड़ी स्थित धान के खेत में एक विवाहिता का शव मिला। वह दो दिन पूर्व घर से निकली थी। परिजनों ने गुमशुदगी का मुकदमा भी दुद्धी कोतवाली में दर्ज कराया था। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के जाबर गांव निवासी 21 वर्षीय राजकुमारी पत्नी अमिताभ दो अक्टूबर को दशहरे के दिन देर शाम किसी काम से घर से निकली थी। इसके बाद वह घर नहीं लौटी। परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारी में उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। उन्होंने दुद्धी कोतवाली में गुमशुदगी का मुकदमा भी दर्ज कराया। रविवार की सुबह ग्रामीणों ने जाबर गांव के कनहर नदी के दक्षिणी छोर खाड़ी में स्थित एक धान के खेत में एक महिला का औधें मुंह पड़...