जहानाबाद, मई 23 -- जनता दरबार में 27 फरियादियों की सुनी समस्याएं, एक दर्जन से अधिक मामलों में त्वरित कारवाई पिपिंग समारोह में डीएसपी को बैच लगाकर किया सम्मानित जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। स्थानीय समाहरणालय परिसर स्थित पुलिस ऑफिस में शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने 27 फरियादियों की समस्याएं सुनी। एक-एक कर सभी फरियादियों को विधि - सम्मत समाधान करने का आश्वासन दिया। त्वरित कार्रबाई भी की। कल्पा थाना क्षेत्र से लापता एक लड़की के मामले में फरियाद लेकर आये उनके परिजन की बातें सुनी। स्थिति को समझा और कल्पा थानाध्यक्ष को तुरंत मोबाइल फोन से प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर अनुसंधान करने का निर्देश दिया। शुक्रवार की देर शाम उन्होंने जानकारी दी की जनता दरबार में 27 मामले आए थे। ज्यादातर मामले पूर्व से दर्ज केस के अनुसंधान में कार्...