सीतापुर, दिसम्बर 27 -- सीतापुर। लोहारबाग निवासी लोहा व्यापारी बुधवार से लापता हैं। व्यापारी का फोन भी स्विच ऑफ है। पुलिस ने लोकेशन के आधार पर सीसीटीवी खंगाले। सीसीटीवी फुटेज में वह कनौज में बाइक चलाते नजर आए हैं। पुलिस की चार टीमें व्यापारी की तलाश में लगी हैं। शहर कोतवाली के लोहारबाग निवासी लोहा व्यापारी अर्पित जैन (35) चार दिनों से लापता है। अंतिम लोकेशन के आधार पर पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। अर्पित जैन बाइक चलाते कन्नौज में सीसीटीवी में कैद हुए है। इसके बाद उनका कुछ पता नही चला। अनिल जैन का ऑटोमोबाइल शोरूम भी है। अर्पित के पिता ने बताया कि बुधवार सुबह 11 बजे अर्पित कुछ देर में आने की बात कहकर घर से निकले थे। काफी देर बाद भी लौटकर न आने पर परिजनों ने खोजबीन की पर उनका कुछ पता नहीं चला। दोपहर 1:15 बजे अर्पित से आखिरी बार बात हुई थ...