बुलंदशहर, सितम्बर 28 -- खानपुर क्षेत्र से बीते चार दिन से लापता राशिद की हत्या कर दी गई थी। खानपुर पुलिस और स्वाट टीम ने मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसकी निशानदेही पर शव भी बरामद कर लिया है। आरोपी ने राशिद को धोखे से बुलाकर रुपए हड़पने के लिए उसकी हत्या कर दी और वर्चुअल ऐप के जरिए पीड़ित परिजनों से पांच लाख रुपए मांग रहा था। पुलिस ने पूछताछ कर आरोपी का चालान कर दिया है। रविवार को एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में बताया कि 23 सितंबर 2025 को ताहिर, पुत्र राशिद खां ने थाना खानपुर में अपने पिता राशिद के लापता होने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने उनकी गुमशुदगी दर्ज की। 24 सितंबर को ताहिर को एक मैसेज आया, जिसमें उसके पिता को छोड़ने के लिए पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी गई और रुपए न देने...