मुजफ्फरपुर, जनवरी 25 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बोचहां थाना क्षेत्र के एक गांव से दो दिनों से लापता एक युवती को स्टेशन रोड से बरामद किया गया है। उसके साथ राजस्थान के नागौर जिला के दो युवक को भी पकड़ा गया है। दोनों पर उसे बहला फुसला भगाकर ले जाने का आरोप है। स्थानीय लोगों के सूचना के बाद मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने रविवार को तीनों को पकड़ा। प्रारंभिक पूछताछ के बाद तीनों को बोचहां थाने की पुलिस को बुलाकर सौंप दिया। फिलहाल, उनसे बोचहां थाने पर पूछताछ की जा रही है। बोचहां थानेदार श्रीकांत चौरसिया ने बताया कि शनिवार शाम युवती अचानक लापता हो गई थी। उसके परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे, लेकिन थाने में शिकायत नहीं कराई थी। युवती की बरामदगी के बाद उसके परिजनों से संपर्क कर थाने पर बुलाया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।...