पीलीभीत, अप्रैल 21 -- पीलीभीत। थाना न्यूरिया क्षेत्र के एक गांव के निवासी ग्रामीण ने न्यूरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 17 अप्रैल् को उसके भतीजे की शादी थी। जिसमे वह और उसके परिवार के लोग बरात लेकर गए हुए थे। इस दौरान उसकी 20 वर्षीय पुत्री को उसका एक रिश्तेदार सूरज पुत्र नेमाचंद निवासी ग्राम कल्यानपुर थाना सुनगढ़ी बहलाफुसलाकर अपने साथ ले गया। जब वह लोग घर वापस आए तो उन्हें घटनाक्रम की जानकारी हुई। इसके बाद वह अपने परिवार के साथ ग्राम कल्यानपुर में सूरज के घर पर गया तो वहां उसकी पुत्री 18 अप्रैल को मिल गई। जिसको वह वापस लेकर आ गया। न्यूरिया पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...