बस्ती, जून 22 -- पैकोलिया, बस्ती। तीन सप्ताह पूर्व घर से नाराज़ होकर लापता हुई युवती मिली गई। क्षेत्र के नगर पंचायत बभनान स्थित लक्ष्मीबाई नगर से युवती के परिजन ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया था कि डांट-फटकार से नाराज होकर 24 मई को कहीं चली गई। इस मामले में पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी और मामले की छानबीन में जुटी थी। युवती को पुलिस ने शनिवार की सुबह बरामद कर परिजनों को सूचना दी। परिजनों में ससुराल पक्ष के पति ससुर और मायके पक्ष के पिता व भाई को बुलाकर थाने पर सुपुर्द किया। थानाध्यक्ष सुभाष मौर्य ने बताया कि युवती को बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...