सुल्तानपुर, जून 1 -- दोस्तपुर, संवाददाता दोस्तपुर थाना क्षेत्र से शनिवार की सुबह टहलने गई 21 वर्षीय एक युवती अचानक लापता हो गई। परिजनों ने उसकी मानसिक स्थिति ठीक न होने की बात कही है। पुलिस ने युवती के भाई की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया और तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य सूत्रों से तलाश शुरू की और महज तीन घंटे में ही युवती को ढूंढ निकाला। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से युवती के परिजनों को बेहद खुशी हुई। युवती की तलाश करने वाली टीम में दरोगा अनूप सिंह, हेड कांस्टेबल राम आशीष चौरसिया और महिला सिपाही रिंकू गुप्ता शामिल रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...