शामली, जुलाई 19 -- थाना क्षेत्र के गांव मीमला निवासी एक महिला ने बताया कि पीड़िता अपने पशुओं को लेकर तालाब पर नहलाने के लिए गई हुई थी और घर पर उसकी 20 वर्षीय पुत्री अकेली थी। जब पीडिता अपने पशुओं को लेकर घर पहुंची तो उसकी पुत्री घर पर नहीं थी। पुत्री के लापता होने पर पीड़ित महिला ने परिजनों के साथ मिलकर अपने आसपास सहित रिश्तेदारियों में तलाश किया मगर कहीं भी युवती का सुराग नहीं लगा। पीड़ित महिला ने अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए थाने पहुंचकर अपनी लापता पुत्री की गुमशुदगी की सूचना देकर बरामद करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर उसकी 20 वर्षीय पुत्री की गुमशुदगी दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार का कहना है कि गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है पुलिस तलाश कर रही है जल्दी बरामद कर परिजनों को सौंप द...