कोडरमा, जुलाई 3 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। जयनगर प्रखंड अंतर्गत ग्राम घुरमुंडा (पंचायत घरौंजा) निवासी रोहित यादव बीते 24 घंटे से लापता था। परिजनों के अनुसार, वह काम के सिलसिले में अपने दोस्तों के साथ रांची गया था, लेकिन अचानक संपर्क से बाहर हो गया। रोहित का मोबाइल तो रिंग कर रहा था, परंतु वह कॉल रिसीव नहीं कर रहा था, जिससे परिवार में चिंता और तनाव बढ़ गया। परिजनों ने रोहित की खोजबीन शुरू की, रिश्तेदारों से संपर्क किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बाद में सोशल मीडिया के माध्यम से रोहित की फोटो और मोबाइल नंबर साझा किया गया। मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करने पर पता चला कि उसका नंबर गोमो रेलवे स्टेशन के पास सक्रिय है। सूचना मिलने पर गोमो स्टेशन पर कार्यरत रेलवे कर्मचारी राम लखन यादव जो कि सीनियर गुड्स ट्रेन मैनेजर और ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल की गोमो शा...