कटिहार, जुलाई 1 -- समेली, एक संवाददाता पोठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत विशनीचक वार्ड संख्या-13 निवासी 24 वर्षीय राजा कुमार जो बीते 25 जून को सुबह टहलने निकले थे और लापता हो गया था। पांच दिन बाद 30 जून को अपने घर सकुशल लौट आए। युवक के घर लौटते ही परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। लापता राजा कुमार ने घर पहुंचने के बाद बताया कि वे बेरोजगारी की वजह से काफी तनाव में थे। डिप्रेशन में आकर उन्होंने घर से चुपचाप निकलने का निर्णय लिया और मोबाइल स्विच ऑफ कर सीधे राजगीर चले गए थे। बाद में उन्हें घर की याद सताने लगी और वे वापस लौट आए। राजा के पिता चंदन कुमार साह ने पोठिया पुलिस प्रशासन के प्रति आभार जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...