अमरोहा, फरवरी 25 -- कस्बे से बाइक द्वारा घर लौट रहा युवक बीच रास्ते से लापता हो गया। बाद में वह संभल जिले के थाना रजपुरा क्षेत्र में वैट रसूलपुर के पास सड़क से कुछ दूरी पर पड़ा मिला। परिजन युवक को सीएचसी लेकर पहुंचे तो चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पत्नी ने अपहरण के बाद हत्या की आशंका जताते हुए थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। थाना क्षेत्र के गांव भोगपुरा निवासी रेखा शर्मा का कहना है कि उसके पति 40 वर्षीय विशाल शर्मा रविवार शाम कस्बे से बाइक द्वारा घर लौट रहे थे। इसी बीच वह रास्ते से गायब हो गए। देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर तलाश शुरू की गई। सोमवार सुबह खोजबीन करते हुए परिजन संभल के थाना रजपुरा क्षेत्र के वैट रसूलपुर के पास पहुंचे तो सड़क से कुछ दूरी पर विशाल शर्मा अचेत हालत में पड़...