हल्द्वानी, मई 11 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। मुखानी थानाक्षेत्र के तल्ली बमौरी से लापता चल रहा युवक बेहोशी की हालत में यूपी के चित्रकूट में मिला है। उसे पीट-पीटकर अधमरा सड़क पर छोड़ दिया गया था। परिजनों ने युवक को हल्द्वानी लाकर बेस अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले में पहले ही दो लोगों पर युवक के अपहरण का मुकदमा दर्ज है। तल्ली बमौरी निवासी गिरीश चंद्र लोहनी ने बीते दिन तहरीर देकर बताया था कि उनका बेटा तुषार फरीदाबाद में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता है। वह इन दिनों घर पर आया था। आठ मई को उसके पास फोन आया और वह टीशर्ट व लोवर में ही घर से निकल गया। जब वह शाम तक नहीं आया तो परिवार वालों को लगा कि वह फरीदाबाद चला गया होगा। काफी देर तक जब युवक नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू हुई। सीसीटीवी खंगाले तो पता लगा कि उसे तीन चार लोग कार में डाल रहे...