भागलपुर, जुलाई 30 -- गोराडीह थाना क्षेत्र के फरका टोला मोहनपुर के रहने वाले युवक के लापता मामले में मंगलवार को थाने में आवेदन दिया गया। युवक के पिता उदय मंडल ने आवेदन देते हुए बेटे नंदन कुमर की बरामदगी की गुहार लगाई है। उदय मंडल ने पुलिस को बताया कि पुत्र मजदूरी काम करता था। साथ ही बताया कि वह थोड़ा मंदबुद्धि का था। रविवार रात करीब आठ बजे वह अचानक घर से लापता हो गया। थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...