भागलपुर, सितम्बर 3 -- बिहपुर, संवाद सूत्र। झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरियों पंचायत से रविवार की शाम एक युवक रहस्यमय तरीके से लापता हो गया। युवक की पहचान मनोज शर्मा के पुत्र रूपेश कुमार के रूप में हुई है। रविवार की शाम लगभग सात बजे रूपेश घर से बाहर निकला, लेकिन देर रात तक उसके नहीं लौटने पर परिजनों की चिंता बढ़ गई। जिसके बाद परिवार ने झंडापुर थाने में गुमशुदगी की लिखित शिकायत दर्ज कराई। झंडापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि गुमशुदगी के आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी है। हालांकि, अब मामले ने नया मोड़ ले लिया है, क्योंकि परिजनों ने सोमवार को इस घटना को अपहरण करार दिया और दो लोगों पर गंभीर आरोप लगाए। परिजनों के अनुसार अपहरण में शामिल दोनों युवक भवानीपुर थाना क्षेत्र के आशाटोल के रहने वाले बताए जा रहे हैं। झंडापुर थाना...