मेरठ, नवम्बर 10 -- सरधना। शनिवार को अचानक लापता हुए दौराला निवासी युवक की स्कूटी सरधना गंगनहर पुल पर मिलने से परिजनों में हड़कंप मच गया। युवक के गंगनहर में कूदने की आशंका जताई जा रही है। परिजनों ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से गंगनहर में घंटों सर्चिंग कराई, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। परिजनों ने दौराला थाने में युवक की गुमशुदगी की तहरीर दी है। कस्बा दौराला निवासी 22 वर्षीय समीर पुत्र मेराजुद्दीन शनिवार दोपहर साढ़े 11 बजे घर से स्कूटी लेकर निकला था। उसके बाद घर वापस नहीं लौटा। परिजनों को चिंता हुई तो उन्होंने समीर की तलाश शुरू कर दी। उन्होंने दौराला थाने में भी इसकी सूचना कर दी थी। रविवार को समीर के परिजन सरधना गंगनहर पुल पर पहुंचे जहां पुराने पुल के निकट उसकी स्कूटी खड़ी हुई मिली। इस पर परिजन दंग रह गए। उन्होंने गंगनहर पुलिस चौकी पर लगे ...