बहराइच, मई 1 -- बहराइच, संवाददाता। फरवरी के अंतिम दिन लापता हुए युवक की गुरूवार दोपहर में चिलवरिया कौरेमऊ के बीच नहर में उतराती मिली। युवक के गांव के किसी व्यक्ति ने शव की पहचान की। लापता युवक के मामले में 18 दिन बाद गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया हैं। हुजूरपुर थाने के बड़ा गांव के मजरे तथरिया निवासी आदित्य राम त्रिपाठी पुत्र राम सागर 28 फरवरी को लापता हो गया था। परिजनों ने सभी संभावित स्थलों पर उसकी तलाश की। उसका कोई सुराग नहीं लगा। थाने में उसके लापता होने की तहरीर पर 18 दिन बाद केस दर्ज किया गया। गुरूवार दोपहर में उसका शव चिलवरिया कौरेमऊ के बीच रसूलपुर लिंक नहर में उतराता मिला। यह खबर जंगल की आग की तरह फैली। लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे...