बिजनौर, सितम्बर 16 -- थाना मंडावर क्षेत्र के एक गांव निवासी लापता युवक का रक्तरंजित बाग में मिलने से सनसनी फैल गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक की हत्या कर शव फेंका गया है। सूचना पर ग्रामीणों की घटना स्थल पर भीड़ लग गई। एसपी अभिषेक झा फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया। आक्रोशित लोगों ने शव को पुलिस गाड़ी से खींच लिया और धरने पर बैठने की बात पर अड़ गए। परिजनों ने कुछ लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। एसपी ने कार्रवाई करने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया। थाना मंडावर क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर सुजान उर्फ बाजिदपुर निवासी चन्द्रशेखर उर्फ शेखर (30 वर्ष) पुत्र बिजेंद्र सिंह उर्फ पप्पू सोमवार सुबह किसी काम से बाहर जाने की बात कहकर घर से गया था। मंगलवार दोपहर उसका शव गांव के...