बहराइच, मार्च 19 -- पुलिस की कार्यप्रणाली पर मृतक के परिजनों ने उठाए सवालिया निशान परिजनों का आरोप जलकुम्भी में कैसे फंसा रहा युवक 8 दिनों से था गायब था, पांच दिन पूर्व पुलिस ने दर्ज की थी गुमशुदगी, उसके बाद भी पुलिस ने नहीं ली रुचि बहराइच, संवाददाता। आठ दिनों से लापता युवक की हत्या कर दी गई। युवक का शव नाले में बरामद हुआ है। शव जलकुम्भी में फंसा और सड़ चुका था। उसकी शिनाख्त कपड़ों और जूतों से की गई है। दरअसल घटना मोतीपुर थाना इलाके में हुई है। यहां इस तरह की ताबड़तोड़ वारदातें हो रही है। नौसर गुमटिहा निवासी 32 वर्षीय शुत्रोहन पुत्र घसीटे 11 मार्च को कहीं से घर आया और वह बाइक खड़ी कर बाजार चला गया। फिर वह लौटकर घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने सभी संभावित जगहों पर तलाश की। कोई सुराग न लगने पर 15 मार्च को उसकी बहन कुंती ने लापता भाई के साथ अनहोन...