आरा, फरवरी 18 -- जहर खाने से मौत की आशंका -पत्नी से झगड़े के बाद शनिवार की शाम घर से युवक के निकलने की चर्चा -आरा मुफस्सिल के लक्ष्मणपुर गांव के बधार से सोमवार की शाम मिला शव -घटनास्थल से दो पैकेट सल्फास, देसी शराब की पाउच और कपड़े बरामद -पुलिस की जांच में अवैध संबंध में पत्नी से झगड़े के बाद निकला था युवक -शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद मामले की छानबीन में जुटी पुलिस आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव से दो दिन पूर्व घर से निकले युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है। उसका शव सोमवार की शाम लक्ष्मणपुर गांव के बधार से अर्द्धनग्न स्थिति में बरामद हुआ है। घटनास्थल से देसी शराब की पाउच, दो पैकेट सल्फास, सल्फास का फटा हुआ पैकेट और कपड़े बरामद किये गये हैं। इस कारण सल्फास खाने से युवक की मौत होन...