कौशाम्बी, दिसम्बर 22 -- मंझनपुर, संवाददाता। पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के पूरब सरावां गांव का 30 वर्षीया कृष्णा पासी पुत्र धंधू अपने 30 वर्षीय ही साथी सुरेश पासी पुत्र रामदास निवासी कोइली का पुरवा के साथ रविवार रात लगभग आठ बजे पास के गौरा गांव निमंत्रण में गया था। रात तकरीबन 11 बजे दोनों वापस लौटे। कृष्णा पासी के अनुसार उसने सुरेश पासी को उसके गांव कोइली का पुरवा के बाहर छोड़ दिया था। देर रात जब सुरेश अपने घर नहीं लौटा तो परिजन परेशान हुए। सोमवार को दिनभर उसकी तलाश की गई। शाम को परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। इसी बीच गांव से कुछ दूरी पर सड़क किनारे एक युवक का लहूलुहान शव मिला, जिसे पुलिस ने अज्ञात मानकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। बाद में मृतक की पहचान सुरेश के रूप में ही हुई। परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस ने पोस्...