जहानाबाद, जुलाई 13 -- करपी, निज संवाददाता। शहर तेलपा थाना क्षेत्र के बेलखारा गांव निवासी मनोज पासवान नमक युवक की मौत का समाचार मिलते ही रविवार को मृतक के घर में कोहराम मच गया। युवक 4 जुलाई से लापता था। परिवार जनों के द्वारा खोजबीन की जा रही थी, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल रहा था। शुक्रवार को सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक के परिजनों को मृतक का शव गया जिला के कोच में मिलने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही परिवार के लोग कोच थाना पहुंचे। जहां तस्वीर के आधार पर मृतक की पहचान की गई। परिवार जनों ने बताया कि 4 जुलाई को पड़ोस के गांव के एक व्यक्ति के साथ मृतक को देखा गया था। इसके उपरांत कुछ भी पता नहीं चल पाया। अचानक सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक के शव की तस्वीर पहचान के बाद परिजन कोच थाना पहुंचे। जहां इस घटना की नामजद प्राथमिकी मृतक के भाई के द्वारा दर्...