उन्नाव, सितम्बर 12 -- बांगरमऊ। गुरुवार दोपहर घरेलू तनाव के चलते युवक अचानक घर से चला गया। बाइक गंगापुल पर खड़ी मिलने पर परिजन अप्रिय घटना की आशंका जता रहे हैं। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के बहलोलपुर गांव के रहने वाले इदरीश का बेटा अरमान गुरुवार दोपहर घरेलू तनाव के चलते अचानक घर से चला गया। उसके बाद दोपहर उसके बाइक गंगा नदी पुल पर खड़ी देखी गई। मगर उसका कोई सुराग नहीं चल सका। तबसे परिजन चिंतित हैं। युवक के साथ कोई अप्रिय घटना आदि की आशंका बनी हुई तथा गंगा में छलांग लगाने की भी संभावना जताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...